चम्पावत, मई 19 -- चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत में दस दिनी डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण का समापन हुआ। मुख्य अतिथि एलबीओ अमर सिंह ग्वाल ने प्रशिक्षण में मिले तकनीकि ज्ञान से स्वरोजगार पाने के लिए प्रेरित किया। अंतिम मूल्यांकन के बाद प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।चम्पावत में दस दिनी डेयरी फार्मिंग और वर्मी कंपोस्ट निर्माण प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। आरसेटी निदेशक प्रांशु मैठाणी ने बैंकिंग, ऋण योजनाओं, साइबर क्राइम, सरकारी योजना, सामाजिक सुरक्षा स्कीम, समय प्रबंधक, स्वरोजगार आदि की जानकारी दी। प्रशिक्षक पवन पांडेय ने पशुओं को होने वाले रोग, रोकथाम की जानकारी, टीकाकरण, ब्रीडिंग, आहार, उन्नत पशुपालन, पशु आवास आदि का सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया। इससे पूर्व प्रशिक्षणार्थियों को आंचल डेयरी का भ्रमण कराया गया। प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी ने ज...