बेगुसराय, जून 26 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। बरौनी डेयरी प्रबंधन पशुपालकों के हित में काम कर रहा है। ये बातें बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने रामपुर कचहरी ग्राम स्थित ब्ल्क मिल्क कूलिंग इकाई परिसर में पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि बरौनी डेयरी अब अपने सभी निबंधित पशुपालकों को खाना बनाने के लिए उन्नत किस्म का गोबर गैस प्लांट अनुदानित मूल्य पर देगी। डेयरी गोवंश के विकास व संवर्द्धन के लिए सैक सर्टेज सीमेन (बाछी वाली) जिसका मूल्य 1200 रुपये था जो अनुदान के रूप में 380 रुपये में दिया जाता था उसे अब नि:शुल्क पशुपालकों को दिया जाएगा। पशुपालकों की बैठक को क्षेत्र प्रभारी मनीष कुमार झा, पर्यवेक्षक उदय कुमार, नीरज कुमार सिंह, अनिल कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पुरपथार के पशुपालक किसान की मृत्यु उपरांत सहाय्य राश...