आगरा, सितम्बर 24 -- ट्रांस यमुना क्षेत्र में डेयरी पर बैठी महिला को अकेला पाकर युवक ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध पर आरोप मारपीट पर उतारू हो गया। शिकायत करने पर काट डालने के धमकी देते हुए मौके से चला गया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि वह अपना और परिवार का दूध की डेयरी चलाकर जीवन यापन करती है। मोहल्ले का रहने वाला युवक फौजी पुत्र सरतार काफी समय से गलत नजरों से देखता था और परेशान करता था। 23 सितंबर की सुबह करीब 8:30 बजे की है, जब पीड़िता अपनी दुकान पर अकेली थी। तभी आरोपी दुकान पर पहुंचा। छेड़छाड़ करते हुए जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि युवक ने धमकाते हुए कहा कि यदि किसी से शिकायत की तो वह काटकर फेंक देगा और किसी को पता भी नहीं चले...