बरेली, अगस्त 29 -- थाना बिथरी चैनपुर में चार आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज एक गंभीर घायल को अस्पताल में कराया भर्ती बरेली, मुख्य संवाददाता। डेयरी पर कब्जे के विरोध पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया। इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर में चार आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बिथरी के गांव चंदपुर बिचपुरी निवासी प्रमोद सिंह का कहना है कि 21 अगस्त की रात पड़ोसी पंजाब सिंह ने उनकी डेयरी पर कब्जा करने की नीयत से ताला डाल दिया। जानकारी होने पर वह आरोपी के घर शिकायत करने गए तो पंजाब सिंह, मन्नू सिंह, सुनील और उमेश सिंह ने गालीगलौज कर उन पर लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर उनके भाई परमेंद्र व अवनीश और साला आशीष वहां पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उन्हें डे...