गाज़ियाबाद, जून 21 -- लोनी, संवाददाता। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में सेवा धाम रोड पर ई-रिक्शा में आए दो चोरों ने गुरुवार देर रात डेयरी के सामने खड़े दो टेंपो से बैट्री चुरा ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। टीला शहबाजपुर गांव में राजीव रहते हैं। उन्होंने बताया कि सेवाधाम रोड पर पुलिस चौकी से दो सौ मीटर की दूरी पर शिवम डेरी के नाम से अमूल दूध डेयरी का संचालन करते हैं। उनके पास दूध सप्लाई करने के लिए दो टेंपो है। गुरुवार रात डेयरी की दुकान के सामने रोड पर दो टेंपो खड़े थे। देर रात ई-रिक्शा से आए चोरों ने टेंपो से बैटरी चुरा ली। एसीपी सूर्य बली मौर्य ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...