दरभंगा, सितम्बर 28 -- दरभंगा। बेला और कटहलबाड़ी रेलवे गुमटी के बीच ट्रैक के पास शुक्रवार की रात एक युवक का शव पाया गया। शव पर नजर पड़ने पर उधर से गुजर रहे लोगों के बीच सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। मृतक की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के किलाघाट तरौनी निवासी स्व. अमर सिंह के पुत्र विपिन कुमार सिंह के रूप में हुई है। शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद मृतक के चचेरे भाई पिंटू कुमार और बहनोई चंदन कुमार सिंह ने बताया कि विपिन पिछले 12 वर्षों से रोज सुबह घर से काम पर जाते थे। वे रात में लौटते थे। विपिन मधुबनी स्थित सुधा डेयरी में मार्केटिंग असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...