लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ। सुशांत गोल्फ इलाके में सुल्तानपुर रोड पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क किनारे सवारी के इंतजार में खड़ी महिला को टक्कर मार दी। हादसे में जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाराबंकी के लोनीकटरा निवासी सावित्री सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में सुल्तानपुर मार्ग पर स्थित अमूल डेयरी में पैकिंग का काम करती थी। मंगलवार शाम वह छुट्टी के बाद साधन के इंतजार में सड़क के किनारे खड़ी थी। तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने महिला को टक्कर मार दी और भाग निकला। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सहकर्मियों ने एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। घर के अंदर मृत मिला युवक लखनऊ। गोसाईंगंज इलाके में मंगलवार क...