बदायूं, जुलाई 19 -- बदायूं, संवाददाता। शहर के छोटे सरकार मार्ग पर स्थित एक मैरिज लॉन निर्माण नियमों को ताक पर रख किया गया और नक्शा भी कर दिया। नक्शा डेयरी का पास किया और बनाया गया मैरिज लॉन। शिकायतों के बाद नोटिस का सिलसिला हर बार चल रहा है। इस बार सिलसिला आगे बढ़ गया और बीते दिनों सिटी मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण कर हकीकत को देख लिया। फाइलों के पन्ने पलटे तो नक्शा डयरी का पास कराया और बनवा दिया मैरिज लॉन। नक्शा पास करते समय यह भी नहीं दिखा कि ऊपर से 11 केवीए की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। नियत प्राधिकरण (विनियमित क्षेत्र) की ओर से इन दिनों शहर के छोटे सरकार मार्ग पर संचालित द डायमंड मैरिज लॉन पर कार्रवाई की शुरुआत का सलिसला शुरू हुआ। पिछले महीनों में चार बार लॉन को नोटिस दिया जा चुका है। इसके बाद बीते दिनों सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल ने न...