आरा, मई 29 -- -भोजपुर दौरे पर पहुंची बिहार सरकार की पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की एसीएस आरा, एक संवाददाता। बिहार सरकार की पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ एन विजया लक्ष्मी ने गुरुवार को भोजपुर जिले का दौरा किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक कर कई कार्यों का जायजा लिया और कहा कि कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन, डेयरी और मत्स्य के व्यवसाय को बढ़ावा देकर स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित किए जाएंगे। इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये। कलेक्ट्रेट में हुई बैठक के दौरान डीएम तनय सुल्तानिया, डीडीसी गुंजन सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ दिनकर कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी दिव्या कुमारी व जिला गव्य विकास पदाधिकारी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान अपर मुख्य...