लोहरदगा, फरवरी 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष, लोहरदगा में शनिवार को उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में कृषि और सम्बद्ध विभागों की बैठक हुई। इसमें गव्य विकास अधिकारी और जिला योजना अधिकारी को कुडू प्रखंड में नीति आयोग के अवार्ड मनी से बन रहे डेयरी और प्रोडक्शन यूनिट को एक सप्ताह में शुरू कराने को कहा। डेयरी प्रोडक्शन यूनिट के गाय शेड की गुणवत्ता ठीक करते हुए कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पशुपालन, उद्यान, कृषि, गव्य, सहकारिता, भूमि संरक्षण विभाग के योजनाओं की समीक्षा की गई। ब्रिकेटिंग प्लांट किस्को में आवश्यक मरम्मति कार्य और सरसों तेल उत्पादन केंद्र कौआखाप में बिजली अधिष्ठापन का कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश जिला सहकारिता अधिकारी-जिला योजना अधिकारी को दिया गया। बैठक में जिला कृषि अधिकारी कालेन...