उन्नाव, अप्रैल 28 -- उन्नाव। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक में शाखा में तीन किसानों को डेयरी और पांच किसानों को कृषि कार्य के लिए लोन दिया गया। लोन पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा कि भाजपा सरकार सहकारिता को नया जीवन दिया है। एक दौर ऐसा भी था जब सहकारी समितियां भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी रहती थीं, भ्रष्टाचार का बोलबाला था। विशिष्ट स्थिति सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि जबसे अमित शाह सहकारिता मन्त्री के रूप में समितियों पर ध्यान दिया है। तब से धीरे-धीरे समितियां पुनर्जीवित हुई हैं। उन्होंने कहा कि गैर भाजपा सरकारों ने सहकारिता को सिर्फ लूटने का काम किया। सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष संजीव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने किसानों के क...