पटना, जुलाई 26 -- बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के तहत डेयरी इंजीनियरिंग भवन (जी 3) समेत कई भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है। इनमें आईएलएफसी प्रशासनिक ब्लॉक, कम्युनिटी सेंटर, शॉपिंग भवन, सेंट्रल स्टोर, पशु प्रयोगशाला, फीड विश्लेषण एवं क्वालिटी कंट्रोल प्रयोगशाला, कुलपति आवास समेत कई भवन शामिल हैं। ब्यॉज हॉस्टल (जी 4) का कार्य पूरा हो गया है। शनिवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि विभाग बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में विभिन्न शैक्षणिक, प्रशासनिक और आवासीय भवनों का निर्माण करा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में आधारभूत संरचना के विकास के तहत कई भवनों का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि कुछ भवनों का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, डेयरी फॉर्म, शीप गोट फॉर्म, हॉर्स फॉर्म,...