रुद्रपुर, अगस्त 25 -- खटीमा। डेमो ट्रेन से टकराकर सोमवार को अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। सत्रह मील पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। सोमवार को पीलीभीत से खटीमा की ओर सुबह 9.40 बजे आ रही डेमो ट्रेन से एक व्यक्ति जमौर में रेलवे ट्रैक पर टकरा गया। इससे उसकी मौत हो गई। मौके पर लोगो की भारी भीड़ एकत्र हुई। सत्रह मील पुलिस चौकी इंचार्ज ललित बिष्ट ने बताया कि शव को कब्जे लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। आसपास के थानों में मृतक की फोटो भेजकर उसका पता लगाया जा रहा है। वहीं खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...