बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- डेमो के माध्यम से वोटरों को दी गयी ईवीएम की जानकारी फोटो : सरमेरा वोट : सरमेरा के एक स्कूल में बुधवार को ईवीएम के डेमो में शामिल मतदाता। बिहारशरीफ/सरमेरा, निज संवाददाता। विधान सभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग पूरी तरह अलर्ट है। बिहारशरीफ, राजगीर और हिलसा अनुमंडलों में डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से वोटरों व आम लोगों को ईवीएम की जानकारी दी जा रही है। साथ ही, मशीन पर मतदान कर इसकी प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है। ताकि, इसकी पारदर्शिता से लोग रूबरू हो सकें। डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया को समझाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...