भदोही, नवम्बर 21 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) शैलेश कुमार ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक लिया। इसमें निर्वाचन एवं एसआईआर संबंधित चर्चा करते हुए विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के स्तर से भी एसआईआर में लगें। सभी कार्मिकों के कार्यों की सतत् निगरानी की जा रही है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी डीईओ, डिप्टी डीईओ, ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर्स और बीएलओ अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ निभाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों से अपील किया कि अविलंब अपने पार्टी के बीएलए की स...