बस्ती, जून 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। दुबौलिया पुलिस ने पैसा हड़पने व धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। एक ऑटोमोबाइल्स के प्रबंधक शरद शुक्ला ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी फर्म से एक ट्रैक्टर, एक कल्टीवेटर, एक रोटावेटर तीन दिन के डेमो के लिए विपक्षी को दिया। निर्धारित समय बीत जाने के बाद उनका प्रतिनिधि उसके घर संपर्क करने गया तो बोले कि मशीनों से संतुष्ट हैं और जल्द ही बैंक ऋण द्वारा भुगतान करके इन्हें खरीद लेंगे। बाद में परिवारिक समस्याओं का हवाला देकर भुगतान टालते गए। आरोप है कि गत 12 मई को वे खुद भुगतान के लिए विपक्षी के घर गए तो अपशब्द कहते हुए लाठी-डंडा लेकर हमला करने की कोशिश की। धमकी दी कि न भुगतान करेंगे और न ही मशीन लौटाएंगे। उनकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मझौवा निवासी बृंद कुमार चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर...