हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष राजेंद्र कांडपाल के नेतृत्व में शहर की तीन प्रमुख समस्याओं अवैध अतिक्रमण, बाहरी लोगों का सत्यापन, और प्राधिकरण की ओर से नियमों के विपरीत नक्शे पास करने पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कहा कि कालाढूंगी, बरेली, रामपुर, नैनीताल रोड और बाजार क्षेत्र में दुकानदारों का अवैध अतिक्रमण जाम की स्थिति पैदा कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अतिक्रमणकारी और अन्य बाहरी लोग हैं, जिनका सत्यापन नितांत आवश्यक है। आरोप लगाया कि बाहरी लोग हत्या, चोरी, मानव तस्करी और स्मैक सप्लाई जैसी कई गंभीर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त पाए गए हैं, जिससे शहर की शांति भंग होती है। पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि हम राज्य की डेमोग्राफी नहीं बदलने देंगे। पर्...