नैनीताल, दिसम्बर 6 -- उत्तराखंड की कार्बेट नगरी रामनगर के पूछड़ी में रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने भारी तैयारी की है। मामले की जानकारी देते हुए नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि वन विभाग द्वारा रामनगर के पूछड़ी में आरक्षित वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भारी तैयारी की है और इस दौरान वहां भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि तैयारियों के मद्देनजर पूरे क्षेत्र को पांच जोन में विभक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक नैनीताल जगदीश चंद्रा और पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए आज SSP की ओर स...