हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सहकारिता मेले के दौरान पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड की डेमोग्राफी को किसी भी हालत में बदलने नहीं देगी। हल्द्वानी में मिले फर्जी प्रमाण पत्रों के बाद सरकार ने प्रदेशभर में पिछले 10 सालों में बने प्रमाण पत्रों की जांच के आदेश दिए हैं। जिसके तहत राशन कार्ड, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र, बिजली कनेक्शन आदि की जांच शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि तमाम प्रमाण पत्र बनाकर डेमोग्राफी को प्रभावित करने के प्रयासों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के प्रमाण पत्र निरस्त करने के साथ ही उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में इस वर्ष उत्तराखंड में रिकॉर्...