पूर्णिया, अगस्त 30 -- धमदाहा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव कार्य में लगे कर्मियों ने प्रखंड के ठाढ़ी राजो एवं नीरपुर पंचायत के डेढ़ दर्जन से अधिक बूथों पर मतदाताओं से वोटिंग डेमोंस्ट्रेशन कराया है। धमदाहा प्रखंड के लिए आवंटित मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को लेकर प्रखंड में प्रतिनियुक्त शिक्षक विधान कुमार मिश्रा, अभिनव कुमार एवं गौतम कुमार ने धमदाहा प्रखंड के ठाढों राजो पंचायत के हजारी टोल, जागो मंडल टोल, नीरपुर गांव के बूथ पर मतदाताओं से मतदान का मॉक टेस्ट कराया। इस दौरान कर्मियों ने उपरोक्त सभी बूथों पर कण्ट्रोल यूनिट, बॉलेटिंग यूनिट एवं वीवीपेट मशीन को जोड़ कर मतदाताओं के समक्ष अलग-अलग बटन का परिणाम भी वीवी पेट मशीन पर दिखाया गया। कर्मियों ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश पर बूथों पर करवाया जा रहा है। मॉक टेस्ट के लिए आने वाले मतदाताओं को ई...