लातेहार, फरवरी 28 -- लातेहार प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के डेमू पंचायत भवन में गुरुवार को वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया। सेंटर फॉर फाइनेंशियल लिटरेसी अगर गति इंडिया के तत्वाधान में उक्त कार्यक्रम आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कोऑर्डिनेटर सच्चिदानन्द लकड़ा और सेंटर ट्रेनर धर्मदेव उरांव, भारतीय स्टेट बैंक एसएलसी विनोद कुमार मौजूद थे। मौके पर प्रखंड कोऑर्डिनेटर श्री लकड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में उद्यगमी दीदी को बचत करने, खाता के प्रकार, छोटी बचत, घरेलू बजट, मानसिक बचत, ऋण लेकर सही समय में वापस करना और साइबर फ्रॉड से बचने को लेकर जागरूक किया गया। वहीं जिन दीदी ने ऋण बिजनेस को आगे बढ़ाया हैं ,उन्हें झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक एफएलसी मुन्नी कुमारी , आलोक कु...