नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने भारतीय सिनेमा जगत में कई आइकॉनिक किरदार निभाए हैं। 'कहानी' से लेकर 'भूल भुलैया' तक और 'द डर्टी पिक्चर' से लेकर 'लगे रहो मुन्ना भाई तक' उनका हर किरदार यादगार रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस विद्या बालन को आज बिना किसी हीरो के अपने दम पर फिल्म चला देने वाली एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है, उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री ने एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों बार रिजेक्ट किया था। लेकिन विद्या बालन भी मैदान में डटी रहीं और हर बार अपने हुनर को और ज्यादा तराशकर मेकर्स के सामने पेश किया।एक-दो नहीं 40 बार हुईं रिजेक्ट विद्या बालन अपनी डेब्यू फिल्म से पहले कुल मिलाकर 40 बार रिजेक्ट हुई थीं। विद्या बालन को कभी उनके लुक्स तो कभी उनकी बॉडी और स्टाइल को लेकर जज किया जाता था। ना जाने कितने ही फिल्ममेकर्स न...