नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- किआ ने अपनी सेकंड-जनरेशन सेल्टोस के ग्लोबल लॉन्च का काउंटडाउन शुरू कर दिया है। बता दें कि किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) 10 दिसंबर को ग्लोबल डेब्यू करेगी। कंपनी ने सोशल मीडिया पर पहले टीजर इमेजेस जारी किए हैं जो SUV के नए डिजाइन की झलक देते हैं। तस्वीरों में नई LED हेडलैम्प्स, ज्यादा स्कल्पटेड बोनट, क्लीन और ऊपरी बॉडी प्रोफाइल साफ नजर आ रही है। टेल-लैम्प्स का नया डिजाइन, कनेक्टेड लाइट बार, मजबूत बंपर और नए एलॉय व्हील्स SUV को और दमदार लुक देते हैं। नए डिजाइन से यह पुराने मॉडल की तुलना में बड़ा, शार्प और प्रीमियम दिखता है।बढ़ सकता है डाइमेंशन स्पाई शॉट्स और टीजर के अनुसार नई सेल्टोस की लंबाई और चौड़ाई बढ़ सकती है। वर्तमान मॉडल 4,365 mm लंबा और 1,800 mm चौड़ा है। नए वर्जन में लेगरूम और शोल्डर स्पेस बढ़ने ...