नई दिल्ली, जनवरी 30 -- ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है। उन्होंने गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 90 गेंदों में शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले कुछ मैचों में तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है और उन तीनों खिलाड़ियों ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पहली पारी में 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। जोश ने 94 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 102 रन की पारी खेली। सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू किया था। उन्होंने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनी पहली पारी में 60 रनों की दमदार पारी खेली थी। अगली तीन पारियों में उन्होंने 8, 23 और 22 रन बनाए। हालांकि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में म...