नई दिल्ली, जुलाई 17 -- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए भारत ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हालांकि चौथे मैच से पहले अर्शदीप सिंह की चोट ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है। टेस्ट में पदार्पण का इंतजार कर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को शुरुआती तीन मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन मैनचेस्टर में उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है। क्योंकि टीम प्रबंधन एक बार जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दे सकता है। टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गुरुवार को भारतीय ट्रेनिंग सेशन के दौरान अपने बाएं हाथ पर पट्टी बांधे हुए नजर आए। भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है, ऐसे में अर्शदीप सिंह की चोट से भारतीय खेमे की मुश्किलें बढ़...