गाज़ियाबाद, फरवरी 17 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में जालसाज ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 1.30 लाख रुपये साफ कर दिए। मोबाइल पर रकम निकासी का संदेश आने पर घटना का पता चला, जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिब्बनपुरा में रहने वाले लोकेश कुमार का कहना है कि 11 फरवरी को वह डायमंड फ्लाईओवर के पास एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थे। इसी दौरान एटीएम बूथ में मौजूद एक व्यक्ति ने बातों में उलझाकर उनका डेबिट कार्ड बदल दिया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद उनके खाते से 1.30 लाख रुपये कट गए। लोकेश कुमार के मुताबिक पहली बार में उनके खाते से एक लाख रुपये तथा दूसरी बार में 30 हजार रुपये कटे। मोबाइल पर रकम निकासी का संदेश आने पर फर्जीवाड़े का पता लगा। एसीपी कविगर स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जालसाज को ट्रेस करने...