गाज़ियाबाद, मई 3 -- गाजियाबाद। ठगों ने नंदग्राम क्षेत्र के एक व्यक्ति का डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 55 हजार रुपये निकाल लिए। इस मामले में पीड़ित ने नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। संगम विहार निवासी जयप्रकाश शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 अप्रैल को वह टैपों स्टैंड के पास एटीएम बूथ से रकम निकाल रहे थे, तभी पीछे एक व्यक्ति आकर खड़ा हो गया। आरोप है कि आरोपी ने उन्हें बातों में उलझाकर डेबिट कार्ड बदल लिया। जब पीड़ित घर पहुंचे तो उनके मोबाइल खाते से दो बार में 55 हजार रुपये निकलने का मैसेज मिला। इसके बाद उन्होंने डेबिट कार्ड देखा तो वह बदला हुआ था। पीड़ित ने बैंक में संपर्क किया तो रकम एक कंपनी के नाम पर ट्रांसफर होने की जानकारी मिली। पुलिस मामले की जांच की जा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...