नोएडा, सितम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर स्थित एटीएम बूथ में मां के डेबिट कार्ड से रुपये निकालने गई किशोरी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। बूथ में पहले से मौजूद एक ठग ने कार्ड बदलकर खाते से 53 हजार रुपये निकाल लिए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सूरजपुर कस्बे में पूजा शर्मा अपने परिवार के साथ रहती हैं। पूजा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को डेबिट कार्ड देकर रुपये निकालने के लिए भेजा था। महिला के मुताबिक उनकी बेटी जिस एटीएम बूथ में गई, वहां पहले से एक व्यक्ति मौजूद था। उनकी बेटी ने मशीन से रुपये निकालने की कोशिश की, लेकिन रुपये नहीं निकले। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने मदद करने के बहाने उनकी बेटी का एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद ठग ने अलग-अलग एटीएम से खाते से 53 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने मामले की शिकाय...