गाज़ियाबाद, जून 18 -- लोनी, संवाददाता। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र के जावली गांव में रहने वाले बुजुर्ग का डेबिट कार्ड बदलकर ठग ने 40 हजार रुपये निकाल लिये। 15 जून की घटना में मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। जावली गांव में रहने वाले महिपाल रविवार शाम को टीला शहबाजपुर गांव स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने गये थे। आरोप है कि वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने खुद को एटीएम का गार्ड बताया। उनके द्वारा पैसे निकालते समय व्यक्ति ने उनका पासवर्ड देख लिया और बातों में उलझाकर डेबिट कार्ड बदल दिया। घर पहुंचने के बाद मोबाइल पर 40 हजार रुपये निकालने का मैसेज मिला तो वह परिजन के साथ दोबारा एटीएम पर पहुंचे। यहां आरोपी नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने बैंक से एटीएम की फुटेज मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...