गुड़गांव, मई 10 -- सोहना। युवती का डेबिट कार्ड बदलकर खाते से 15 हजार रुपये निकाल कर ठगी कर डाली। पुलिस ने शिकायत पर भोंडसी थाने में मामला दर्ज किया है। भोंडसी निवासी वृष्टि राघव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बुधवार शाम चार बजे गांव में लगा इंडियन बैंक के एटीएम से नकदी निकालने के लिए गई थी। उसने दस हजार रुपये निकाले और अपने घर को चल दी। जैसे ही वह एटीएम से बाहर निकलने लगी। उसी समय अंजान युवक अंदर घुसने लगा। वह दस कदम ही दूरी चली होगी। अज्ञात ने उसे आवाज देकर वापस बुलाया और अपने द्वारा निकाली गई नकदी की रसीद लेने को कहा। वह वापस एटीएम पर आई और निकाली गई नकदी की रसीद निकालने लगी। उसके द्वारा रसीद न निकलने पर अज्ञात ने उसके हाथ से उसका एटीएम कार्ड लेते हुए पर्ची निकालने का प्रयास करने करने लगा। उसने चार बार एटीएम कार्ड मशीन में डाला औ...