संभल, नवम्बर 4 -- बहजोई। कोतवाली क्षेत्र में एक ग्रामीण के बैंक खाते से डेबिट कार्ड बदलकर ठगों ने एक लाख बयासी हजार रुपये निकाल लिए। जब पीड़ित ने खाते का बैलेंस चेक किया तो, इतनी बड़ी रकम गायब देखकर वह हैरान रह गया। पीड़ित ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली के गांव लहरावन निवासी प्रवीण कुमार पुत्र देवेंद्र सिंह का पंजाब नेशनल बैंक, बहजोई शाखा में खाता है। उसने बताया कि 26 अक्टूबर को उसने अपने भाई को कुछ रुपये निकालने के लिए डेबिट कार्ड दिया था। इसी दौरान एटीएम पर कार्ड से छेड़छाड़ कर किसी ने उसका कार्ड बदल दिया। उस समय लेन-देन नहीं हो सका था, लेकिन 2 नवंबर को जरूरत पड़ने पर वह बैंक पहुंचा तो, पता चला कि उसके बैंक खाते से कई बार में एक लाख 82 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं। खाते के स्टेटमेंट में दर्ज निकासी देखकर ग...