गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की पूजा कॉलोनी निवासी महिला के घर से चोरों ने डेबिट कार्ड चुरा लिया। आरोप है कि चोरों ने उसी दिन महिला के खाते से दस हजार रुपये निकाल लिये। पीड़िता की ई एफआईआर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की पूजा कॉलोनी निवासी सलमा के घर से चोरों ने 14 अक्तूबर को पर्स चुरा लिया था। उन्होंने बताया कि पर्स में भारतीय स्टेट बैंक का डेबिट कार्ड समेत अन्य सामान था। शाम करीब पांच बजे चोरों ने उनके खाते से दस हजार रुपये निकाल लिये। मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें मामले की जानकारी हुई। उन्होंने बैंक पहुंच कर मामले की जानकारी बैंक अधिकारी से की। उन्होंने मामले की शिकायत ई एफआईआर के माध्यम से की। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस...