नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Redmi का नया स्मार्टफोन धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Redmi K90 Pro Max की। यह फोन चीन में 23 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है और कंपनी ने लॉन्च से पहले ही अपने आने वाले K-सीरीज फोन के डिजाइन का खुलासा कर दिया है। Redmi K90 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। डिजाइन से पता चलता है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में दमदार साउंड के लिए Bose द्वारा ट्यून किए गए स्पीकर होंगे। इसके एक कलर वेरिएंट में डेनिम जैसे टेक्सचर वाला रियर पैनल होगा। Redmi K90 Pro Max के साथ स्टैंडर्ड Redmi K90 मॉडल भी आएगा। अपकमिंग फोन में क्या होगा खास, चलिए जानते हैं...Redmi K90 Pro Max के डिजाइन और फीचर्स (संभावित) रेडमी के लेटेस्ट टीजर से पता चलता है कि रेडमी K90 प्रो मैक्स डुअल-टोन टेक्सचर्ड डेनिम ब्लू फिनिश में आएगा। ...