स्टॉकहोम, अगस्त 15 -- उत्तरी यूरोपीय देश डेनमार्क में शुक्रवार को बड़ा रेल हादसा हुआ है। डेनमार्क के दक्षिणी भाग में एक पैसेंजर ट्रेन एक वाहन से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। डेनिश टीवी2 की रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल की तस्वीरों से पता चला है कि ट्रेन का एक डिब्बा ट्रेन से अलग होकर किनारे पर जा गिरा, जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है। दक्षिणी जुटलैंड क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि हादसे के समय ट्रेन में 95 लोग सवार थे। जानकारी देते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया, "हम टिंगलेव के पास एक ट्रेन दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं जहां कई लोग घायल हुए हैं।" स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दक्षिणी जुटलैंड में यह हादसा तब हुआ जब क्लिपलेव और टिंगलेव के बीच डीएसब...