कोपेनहेगन, सितम्बर 28 -- डेनमार्क के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि रात के समय उसके कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन की मौजूदगी का पता चला है। यह घटना उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) द्वारा बाल्टिक सागर क्षेत्र में सतर्कता तेज करने की घोषणा के ठीक एक दिन बाद हुई। मंत्रालय के बयान के मुताबिक, शनिवार रात से रविवार तक ड्रोन दिखाई देने पर कई स्थानों पर तैनाती की गई, लेकिन ड्रोन की संख्या, जगह या तैनाती के विवरण पर कोई जानकारी नहीं दी गई। यह ताजा घटना पिछले सप्ताह पांच डेनिश हवाई अड्डों सहित विभिन्न स्थानों पर ड्रोन देखे जाने के बाद सामने आई है, जिससे रूस के बढ़ते खतरे के बीच उत्तरी यूरोप में सुरक्षा चिंताएं और गहरा गई हैं। शनिवार को लातविया की राजधानी रीगा में नाटो की बैठक के बाद सुप्रीम हेडक्वार्टर एलाइड पॉवर्स यूरोप के प्रवक्ता कर्नल मार्ट...