बागेश्वर, नवम्बर 10 -- जल संस्थान के अंशकालिक मजदूरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उन्हें डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी प्रशिक्षित मानदेय आज तक नहीं मिला है। टूलकिट देने की बात आज भी पूरी नहीं हुई है। उन्होंने विभाग से जल्द मांग पूरी करने को कहा। संगठन से जुड़े कर्मचारी सोमवार को नुमाइशखेत मैदान में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पीटीसी कर्मचारियों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्ष्ण दिया गया, लेकिन फरवरी 2024 से आज तक उन्हें प्रशिक्षित मानेदय नहीं दिया गया है। टूलकिट देने की बात की थी, लेकिन वह भी आज तक नहीं मिला। वक्ताओं ने कहा कि जल संस्थान ने बगैर आदेश के कई पीटीसी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिय...