मेरठ, जनवरी 24 -- - लखनऊ मुख्यालय में डीएल की वेटिंग, नहीं पहुंच रहे लोगों के डीएल, कार्यालय के काट रहे चक्कर केस वन : कंकरखेड़ा निवासी अंकिता सिंह के पास तीन महीने से परमानेंट डीएल बनकर मुख्यालय से नहीं पहुंचा है। डीएल के लिए कई बार कार्यालय के चक्कर काट चुकी है, लेकिन कोई बताने वाला नहीं, डीएल कहां से उपलब्ध होगा। केस दो : लालकुर्ती निवासी आशीष ने दिसंबर में डीएल बनवाया था। इनके पास भी अभी तक डीएल भेजने का कोई मोबाइल पर मैसेज नहीं आया और न ही डीएल प्राप्त हुआ। कार्यालय में कोई बताने वाला नहीं है। मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। संभागीय परिवहन कार्यालय में परमानेंट डीएल बनवाने के महीनों बाद भी आवेदकों तक नहीं पहुंच रहा है। आवेदक डीएल के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। इनको कार्यालय में कोई बताने को तैयार नहीं कि डीएल कैसे प्राप्त होगा। एक दिन...