देहरादून, मई 19 -- डीआईटी यूनिवर्सिटी ने अपने इस सत्र के प्लेसमेंट का आंकड़ा सोमवार को जारी किया। इस दौरान प्लेसमेंट पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। जिसमें 1550 विद्यार्थी शामिल हैं। करियर सर्विसेज एंड डेवलपमेंट सेंटर के डीन प्रवीण साइवाल ने बताया कि प्लेसमेंट सीजन में नया रिकॉर्ड बनाया है। 450 से अधिक कंपनियों ने कैंपस का दौरा किया और छात्रों को 1,550 से ज्यादा नौकरी के प्रस्ताव मिले, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है। बताया कि विवि के छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। 32 छात्रों ने गेट परीक्षा में सफलता पाई और 3 छात्रों ने एमकैट में उत्कृष्टता प्राप्त की। विवि के कुलपति प्रो. जी. रघुराम ने कहा कि छात्रों की उपलब्धियां विवि के शैक्षणिक दृष्टिकोण की सफलता को दर्शाती हैं। बताया कि एक जून को ...