गोपालगंज, जुलाई 7 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। पिछले दो महीने से जिले में औसत से 70 फीसदी कम बारिश होने और लगातार अत्यधिक तापमान व तीखी धूप के कारण तालाब, पोखर और जलकर तेजी से सूख रहे हैं। जिले में सुखाड़ की स्थिति बन गई है। जमीन में जगह-जगह दरारें फट रही हैं। तालाबों और जलकरों के सूखने से मछलीपालकों को भारी नुकसान हुआ है। एक मोटे अनुमान के अनुसार अब तक जिले में डेढ़ हजार से अधिक तालाब सूख चुके हैं। बारिश कम होने की वजह से कई प्रखंडों में भूजल स्तर भी गिर रहा है। पंपसेट के माध्यम से लगातार पानी भरने के बावजूद भी तालाबों में भराव नहीं हो पा रहा है। कुचायकोट के मुकेश सहनी, मनोज कुमार, यशवंत कुमार, बैकुंठपुर के अमरजीत सहनी, लालदेव सहनी, अल्हा रूदल सहनी, सर्वजीत राय सहित कई मछलीपालकों ने बताया कि तालाब सूखने से मछली उत्पादन पर गहरा संकट मंडर...