अयोध्या, नवम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। प्रदेशीय विद्यालयीय बालका एवं बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार से होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों और एक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिका खिलाड़ी तथा 18 मंडलों के बालक खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हैं। करीब डेढ़ हजार खिलाड़ियों का जमावड़ा डॉ.भीमराव आंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान मकबरा स्टेडियम में होगा। मंडलीय विद्यालयी क्रीड़ा विद्यालय क्रीड़ा समिति सचिव धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता अंडर 14, 17 और 19 वर्ग की है। बालिका वर्ग में 18 मंडल और एक कस्तूबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम शामिल हो रहीं हैं। इसमें 14, 17 और 19 आयु वर्ग की बालिकाएं रहेंगी। मायमिक शिक्षाविभाग के संयोजन और एमपीएलएल आदर्श इंटर कालेज के सह संयोजन में हो रही इस...