गाज़ियाबाद, दिसम्बर 24 -- गाजियाबाद, संवाददाता। मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की उच्च स्तरीय बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सख्त और व्यापक रणनीति तय की गई। बैंठक में मंडलायुक्त ने 40 और 50 चालान वाले 1339 वाहनों का पंजीकरण निरस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही ब्लैक स्पॉट के सुधारात्मक कार्यों को तत्काल कराने और एक सप्ताह में भौतिक सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। मेरठ मंडलायुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ओवरस्पीड, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, नशे में वाहन संचालन और अवैध स्टंट ड्राइविंग पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। वहीं, अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के बाहर चल रही अवैध एम्बुलेंस सेवाओं पर शिकंजा कसने के भी आदेश दिए गए। बैठक में बताया गया कि 50 से अधिक चालान व...