बगहा, जुलाई 11 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम प्रशासन द्वारा गुरुवार को एक बार फिर से अतिक्रमण ड्राइव शुरू कर दिया। नगर के विभिन्न इलाकों में दोपहर के समय नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। गुरुवार को कड़ी धूप के बावजूद पूर्व निर्धारित योजना के तहत निगम के कर्मचारी दलबल के साथ सड़क पर निकले।अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बड़े संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जेसीबी, हाइवा, ट्रैक्टर-ट्रेलर लेकर निगम के कर्मचारी सबसे पहले आलोक भारती चौक पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। सड़क व नाले को अतिक्रमण कर बनाए गए झोपड़ी, दुकानें, पान की गुमटी आदि को निगम के कर्मचारियों ने तहस-नहस कर दिया है। जेसीबी से सड़क किनारे रखे गए सामान को हटाए जाने लगा। दुकानदार सड...