कन्नौज, नवम्बर 14 -- -पांच घायल; महिला को जिला अस्पताल रेफर तालग्राम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के टिकरी कलासन गांव में मात्र डेढ़ सौ रुपये को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के गांव टिकरी कलासन निवासी राशन कोटेदार राकेश चंद्र कौरी ने बताया कि उन्होंने ट्रैक्टर से आलू मशीन लगाकर दीपू के खेत में बोआई कराई थी। जिसकी 450 रुपये मजदूरी बकाया थी। गुरुवार शाम करीब साढ़े आठ बजे उनकी पत्नी गीता उर्फ मुन्नी (52) रुपये लेने गईं। आरोप है कि दूसरी ओर से सिर्फ 150 रुपये ही दिए जा रहे थे। जिस पर विवाद शुरू हो गया। तभी दीपू अपने परिवार के तीन सदस्यों के साथ ला...