लखनऊ, सितम्बर 2 -- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के अहिमामऊ स्थित एक टिंबर स्टोर में 150 रुपये देने से इनकार करने पर साथी ने मजदूर अमित कुमार शर्मा (31) की पटरे से पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी तहरीर लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की। मंगलवार को हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने संज्ञान लेकर इंस्पेक्टर को फटकार लगाई। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी की तलाश में पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही हैं। सीतापुर के कुसमा गांव निवासी अमित कुमार शर्मा अहिमामऊ स्थित सुनील कुमार शर्मा के एएस टिंबर स्टोर में पांच साल से काम कर रहे थे। अमित के अलावा कर्मी विकेश कुमार और कुछ अन्य भी काम करते थे। रविवार को अमित कारखाने में काम कर रहा था। इस बीच विकेश कुमार ने उससे 150 रुपये मांगे। अमित ने देने से ...