मिर्जापुर, दिसम्बर 9 -- चेतगंज। कोन विकासखंड के ग्राम पंचायत कोल्हुआ में सद्गुरु सेवा संस्थान की तरफ से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चित्रकूट से आए विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. हेमराज यादव, श्याम द्विवेदी और कुंवर सिंह ने नेत्र रोगियों की जांच की। डॉ. हेमराज यादव ने बताया कि शिविर में लगभग 150 से अधिक मरीजों के नेत्र की जांच की गई, जिनमें कई लोगों को दृष्टि संबंधी समस्याएं मिलीं। जिन मरीजों को मामूली दिक्कतें थीं, उन्हें मौके पर ही चश्मों का वितरण किया गया। साथ ही जिन मरीजों को गंभीर उपचार की आवश्यकता थी, उन्हें ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रेफर कर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार उपाध्याय ने किया। वहीं, प्राथमिक विद्यालय कोल्हुआ की प्रधानाध्यापिका पूनम गुप्ता, सहायक अध्यापक लाल प्रताप सिंह और सफाईकर्मी आनंद कुमार ने शिविर के आयोज...