गुड़गांव, जुलाई 14 -- सोहना, संवाददाता। सोहना के वार्ड-12 (आईटीआई कॉलोनी) में वन विभाग ने हरित क्षेत्र की जमीन पर वर्षों से रह रहे करीब 150 कब्जाधारकों को घर खाली करने के नोटिस जारी किए हैं। रविवार को घर-घर जाकर चस्पा किए गए इन नोटिस में लोगों को 72 घंटे में जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस के बाद से कॉलोनी के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लोग वन विभाग के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में जुट गए हैं। वन विभाग के अनुसार नगर परिषद के वार्ड नंबर-13 में 'सेक्शन 4/5' यानी हरित क्षेत्र की करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। लगभग 150 पक्के मकान और दो धार्मिक स्थल बने हुए हैं। 24 घंटे में दो बैठकें, हाईकोर्ट जाने का फैसला कॉलोनी में वन विभाग के नोटिस दिए जाने के बाद से रविवार दोपहर और सोमवार सुबह 8 बजे स्थानीय लोग...