गुड़गांव, अक्टूबर 6 -- गुरुग्राम। त्योहारी सीजन में 150 गुरुग्राम के गारमेंट उद्योगों में निर्यात बंद होने से काम की कमी से चिंता बढ़ा दी है। इसका मुख्य कारण अमेरिकी टैरिफ से कपड़ा उद्योगों को नए ऑर्डर नहीं मिले रहे है। जो परेशानी ऑर्डर हैं, उसे उद्योगों की ओर से 20 प्रतिशत नुकसान पर पूरा करने में लगे है। उद्योगों में 40 प्रतिशत काम कम होने से कर्मियों को त्योहारी सीजन में छुट्टी पर भेज दिया गया है। उद्योगों में बचे 60 प्रतिशत काम को पूरा किया जा रहा है। जो एक माह के बाद काम ठप हो जाएगा। आठ हजार करोड़ का निर्यात प्रभावित हुआ: गुरुग्राम के 3500 में से 150 गारमेंट कंपनियों की ओर से संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) में आठ करोड़ रुपये का सालाना निर्यात होता है। 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ लागू होने से गारमेंट कंपनियों के निर्यात प्रभावित हो गए। इसम...