आदित्यपुर, सितम्बर 1 -- गम्हरिया, संवाददाता। जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी है। खरकाई नदी पर गत 10 वर्ष पूर्व बने आसंगी पुल के चिरलंबित पहुंच पथ का निर्माण शीघ्र होगा। पुल निर्माण पर करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसकी तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है। अब प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार है। इसके लिए सिंहभूम सांसद जोबा मांझी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है। औद्योगिक क्षेत्र से ओडिशा का सीधा होगा संपर्क इस पहुंच पथ के निर्माण से औद्योगिक क्षेत्र का ओडिशा से सीधा संपर्क हो जाएगा। टाटा-कांड्रा मार्ग के स्टेट हाइवे-5 से हाता-चाईबासा स्टेट हाइवे-6 के महुलडीह-हेंसल मेन रोड तक करीब 30 किलोमीटर इसका निर्माण होगा। इससे नदी पार के करीब एक दर्जन पंचायतों की औद्योगिक क्षेत्र से दूरी काफी क...