बदायूं, दिसम्बर 26 -- बिनावर, संवाददाता। डेढ़ साल से लापता महिला और उसके चार बच्चों को पुलिस ने विजयनगला चौराहे पर चेकिंग के दौरान रोडवेज बस से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। मिशन शक्ति टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। थाना भमोरा क्षेत्र के गांव कटक रमन के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसकी बहन संध्या पत्नी अरविंद सिंह की शादी थाना बिनावर क्षेत्र के गांव पुठी सराय में हुई थी। उसकी बहन और उसके बच्चे करीब डेढ़ साल से घर से लापता हो गए थे। काफी तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। कुछ दिन पहले जानकारी मिली कि थाना शाहजहांपुर क्षेत्र के गांव चिट्टियां रसूलपुर के रहने वाले उदयवीर, नन्ही देवी, मनीषा और बालकराम उन्हें बहला-फुसलाकर ले गए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ...