गिरडीह, अक्टूबर 13 -- गिरिडीह। मुफस्सिल पुलिस ने डेढ़ साल से रहस्मय ढंग से गायब 32 वर्षीय अंकुर सिंघानिया को ढूंढ़ निकाला है। अंकुर सिंघानिया का अपहरण नहीं हुआ था। बल्कि परिवार वालों की प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने मर्जी से घर छोड़ कर कमाने के लिए चला गया था। रविवार को मुफस्सिल थाना में एसडीपीओ सदर जीतबाहन उरांव ने पत्रकार सम्मेलन कर कथित रूप से अपह्रत अंकुर सिंघानिया मामले का खुलासा किया। इस दौरान मीडिया के सामने अंकुर सिंघानिया को लाया गया। जीतवाहन ने बताया कि अंकुर सिंघानिया को हरियाणा के फरीदाबाद से 10 अक्तूबर को बरामद किया गया है। उसके बाद अंकुर को फरीदाबाद गयी मुफस्सिल पुलिस की टीम गिरिडीह लेकर आयी है। एसपी ने किया था विशेष टीम का गठन अंकुर सिंघानिया लापता होने के मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में 01 दिसंबर 2024 को अंकुर के भाई बरवाडी...